जुलाई का महीना जाने वाला है। अगस्त महीने की शुरूआत होने वाली है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी भी हो रहीं हैं।
उत्तराखंड में आज का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज मंगलवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं एक से दो दौर की भारी वर्षा हो सकती है। इन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी आदि जनपदों में बादल छाये रहने और कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। मौसम का यह मिजाज अगले चार दिन तक इसी प्रकार रहने की संभावना है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज बारिश के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।