Site icon Khabribox

उत्तराखंड: एंबुलेंस न मिलने पर भाई का शव बोलेरो की छत पर लेकर गयी बहन, सीएम के संज्ञान के बाद अब शुरू होगी यह सुविधा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में बीते दिन एक मामला सामने आया था। जहां भाई का शव ले जाने के लिए बहन से एंबुलेंस चालकों ने अधिक पैसा मांगा। इतना पैसा न देने पर बहन को मजबूरी में बोलेरो की छत पर रखकर भाई को शव को घर ले जाना पड़ा।

मामले पर सीएम का संज्ञान

इस घटना की जानकारी मिलने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस विषय पर विभाग से पूरी जांच एवं आगे की कार्ययोजना बनाने को निर्देशित किया है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि जरूरतमंदों को समय पर एंबुलेंस और एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो। और यह सुनिश्चित करते हुए अविलम्ब इसकी एसओपी तैयार की जाए। जिसके बाद अब जिला अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों के स्तर पर क्या व्यवस्था है? आगे क्या किया जा सकता है? इस संबंध में ब्योरा मांगा गया है। इस संबंध में डिटेल शासन को भेज दी गई है। बताया गया है कि अभी तक शवों के लिए मुफ्त एंबलेंस की व्यवस्था नहीं है। इस मामले में शवों को घरों तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पर कार्य चल रहा है। जिसके बाद यह उम्मीद है कि एंबुलेंस की सेवा निशुल्क हो सकती है।

Exit mobile version