Site icon Khabribox

उत्तराखंड: पत्नी ने दिखाई क्रूरता, इस वजह से पति की कर दी हत्या

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक की पहचान उधमसिंह नगर जिले के रसख कॉलोनी बाबरखेड़ा में रहने वाले नन्नूमल के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में मृतक के बेटे वेदपाल ने अपनी शिकायत में बताया कि वारदात के अगले दिन वह सोकर उठा तो उसके पिता का शव घर में मिला था।‌ जिसके बाद पुलिस जांच कर रही थी। इस दौरान नन्नूमल की पत्नी पर शक हुआ तो पुलिस ने उसके नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया। पता चला कि वह मगरमउ धमौरा रामपुर में रहने वाले आतिफ के साथ बात करती है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर अलग अलग पूछताछ की। इस दौरान आरोपियों ने वारदात कबूल लिया।

दोनों ने की हत्या

पुलिस पूछताछ में बताया कि बताया कि नन्नूमल को उनके प्रेम संबंध की जानकारी मिल गई थी और वह इसमें बाधा बन रहा था। जींस पर महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति को शराब में नशीली दवा मिलाकर पिला दिया। इसके बाद बेहोश होने के बाद गला घोंट कर हत्या कर दी। आरोपियों ने बताया कि वारदात की रात उन्हें शव को ठिकाने लगाने का मौका ही नहीं मिल पाया।

Exit mobile version