Site icon Khabribox

उत्तराखंड: रोडवेज बस की चपेट में आने से महिला की मौत, ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम

हरिद्वार: आज दोपहर करीब 12 बजे रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार महिला बस के टायर के नीचे आ गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक को गुस्साए ग्रामीणों ने कुछ दूरी पर ही बस समेत पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने शव हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया।

मुआवजे की मांग पर अड़े रहे ग्रामीण

जानकारी के मुताबिक गांव एक्कड़ कलां निवासी शमशेर अपनी पत्नी भूरी के साथ बाइक से रुड़की की ओर आ रहा था। बेलड़ी गांव के पास पीछे से आ रही एक रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठी भूरी छिटककर बस के पहिए के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इस बीच बस चालक मौका देख वहां से निकल भागा लेकिन कुछ ही दूरी पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही एसएसआई दीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं।

Exit mobile version