उत्तराखंड: महिला कर्मिक अब सास- ससुर के साथ माता-पिता को भी आश्रितों में शामिल कर लें सकेंगी गोल्डन कार्ड का लाभ

उत्तराखंड की महिला कार्मिक अब दोहरे अशंदान पर सास-ससुर के साथ माता-पिता को आश्रितों में शामिल कराकर गोल्डन कार्ड का लाभ ले सकती हैं। इसके लिए सरकार ने राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना में बदलाव किया है। न्यू पेंशन स्कीम से सेवानिवृत्त होने वाले पेंशनरों को वार्षिक अंशदान कटौती अथवा 10 साल की एकमुश्त अंशदान राशि के बराबर एकमुश्त भुगतान पर आजीवन वैधता का विकल्प भी दिया गया है।

हुए यह बदलाव

प्रदेश सरकार ने इस योजना में बदलाव करते हुए राजकीय कार्मिकों व पेंशनरों को आयुष्मान भारत व अटल आयुष्मान योजना के दायरे से अलग कर दिया गया है। इसमें अविवाहित पुत्री को बिना किसी आयु सीमा के शामिल किया गया है। आश्रित की परिभाषा में उन्हें शामिल किया गया है, जिनकी वार्षिक आय भारत सरकार द्वारा निर्धारित आयकर की छूट की सीमा से कम है। योजना में शामिल कर्मचारियों को ओपीडी सुविधा प्रदान करने के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर एवं औषधालय भी पंजीकृत करने की व्यवस्था की है। यहां मुफ्त जांच और दवाएं प्राप्त हो सकेंगी। राजकीय सेवा में पति अथवा पत्नी के एक-दूसरे पर आश्रित न होने की दशा में उनकी इच्छा के अनुसार नियत अंशदान के बराबर अंशदान करने पर योजना का लाभ मिल सकेगा।