Site icon Khabribox

उत्तराखंड: इस दिन पर्यटकों के लिए खुलेगी विश्व धरोहर फूलों की घाटी, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। कल एक जून से उत्तराखंड में स्थित फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी।

01 जून को खुलेगी फूलों की घाटी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल 1 जून से फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खुलने जा रही है।फूलों की घाटी जैव विविधता से भरी है। यहां कई प्रजाति के फूल और वनस्पति पाई जाती है, जिनमें कई दुर्लभ प्रजाति के फूल भी हैं।

दुर्लभ प्रजाति के फूल भी शामिल

इस घाटी में 600 प्रजाति के फूल है। यहां मुख्य रूप से ब्रह्मकमल, फेनकमल, ब्लूपॉपी, मारीसियस, मैरीगोल्ड, गोल्डन रॉड, जैस्मिन, रोवन, हेलमेट प्लावर, गोल्डन लीली सहित कई फूल खिलते हैं। 87.50 वर्ग किमी में फैली फूलों की घाटी हर साल पर्यटकों के लिए एक जून से खोल दी जाती है और 31 अक्तूबर को बंद कर दी जाती है।



Exit mobile version