उत्तराखंड से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स में विश्व का पहला रेडियो फ्रीक्वेंसी वजाइना रिज्युलेशन (आरएफवीआर) ट्रीटमेंट सेंटर खोला गया है। जिसमें ट्रीटमेंट की निशुल्क सुविधा दी जाएगी। इसके खुलने से मरीजों को लाभ मिलेगा।
आरएफवीआर ट्रीटमेंट की सुविधा दी जा रही है निशुल्क-
ऋषिकेश एम्स में आरएफवीआर ट्रीटमेंट की सुविधा निशुल्क दी जा रही है। वैसे भारत में आरएफवीआर ट्रीटमेंट का खर्चा लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये तक का होता है। इस ट्रीटमेंट में अभी महिलाएं अपना पंजीकरण करवा रही है।