April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: साइबर ठगी के आरोपी योगेश्वर मंडल को झारखंड से किया गिरफ्तार

हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने 74 हजार 800 रुपये की साइबर ठगी के आरोपी योगेश्वर मंडल को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने सहयोग नहीं किया

एसएसपी के निर्देश पर भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी योगेश्वर को पकड़ने के लिए झारखंड के जामतारा जिले के बाकुडोह नारायणपुर गए थे। आरोप है कि वहां की पुलिस ने सहयोग नहीं किया।

योगेश्वर को पुलिस ने धर दबोचा

किसी प्रकार नैनीताल पुलिस ने बाकुडीह निवासी योगेश्वर को पुलिस ने धर दबोचा। आरोप है कि योगेश्वर ने जनवरी में डहरिया निवासी वीरपाल को कॉल किया था। बताया कि उसका कीमती पार्सल दिल्ली एयरपोर्ट में है। इसके लिए उसे एक फार्म भरना पड़ेगा। फार्म की कीमत दस रुपये होगी जो उसके खाते से कट जाएगी। योगेश्वर के कहने पर वीरपाल फार्म भरकर भेज दिया। इसके बाद वीरपाल के खाते से 49 हजार 800 और 25 हजार रुपये कट गए थे ।