Site icon Khabribox

उत्तराखंड: मां की गोद से बच्ची को छीनकर फरार हुआ युवक, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर: गदरपुर से दवा लेकर लौट रही महिला से एक युवक दिनदहाड़े उसकी ढाई माह की बच्ची को छीनकर फरार हो गया। घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो एक युवक दिखाई दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक राजपुरा नंबर एक निवासी सरणजीत कौर पत्नी सुखविंदर सिंह अपनी ढाई माह की बच्ची परी को लेकर दवा लेने के लिए गदरपुर आई थी। करीब एक बजे जब सरणजीत घर जाने के लिए सिनेमा रोड मोड़ पर वाहन का इंतजार कर रही थी तभी पीछे से आया एक युवक ने उससे परी को छीनकर फरार हो गया। जिसके बाद सरणजीत ने अपने पति सुखविंदर को घटना की जानकारी दी। सुखविंदर सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version