आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत दौरे में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार से जोडऩे का कार्य कर रही है। इसके लिए 15 अगस्त से सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए रविवार को 17 पदों पर विज्ञप्ति निकाली गई है।
योग्यता के आधार पर पूरी पारदर्शिता के साथ उन्हें भरा जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में करीब 24 हजार पद भरे जाने हैं । उन्होंने लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ चयन सेवा आयोग को भी कहा है कि जितनी भी परीक्षाएं हो सकती हैं और रिक्त पद निकाले जा सकते हैं, वे निकाले जाएं और योग्यता के आधार पर पूरी पारदर्शिता के साथ उन्हें भरा जाए।
युवा रोजगार मांगने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बने
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि प्रदेश का का सर्वांगीण विकास हो। सरकार लंबी घोषणाएं नहीं करेगी। घोषणाएं, वहीं होंगी जिन्हें समय से पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार अब कोरोना काल में अपने घरों को वापस आए करीब एक लाख लोगों को स्वरोजगार से जोड़ेगी। सरकार चाहती है कि युवा रोजगार मांगने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बने।