Site icon Khabribox

हल्द्वानी: अदालत का फैसला, दुष्कर्म के आरोपी को सुनाई 20 साल के कारावास की सजा

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। अपर सत्र न्यायाधीश/स्पेशल जज पॉक्सो नंदन सिंह राणा की अदालत ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी को दोषी पाते हुए 20 साल की सजा सुनाई है। मूलरूप से बाहलदगेश्वर के रहने वाले दोषी पर 25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।

जानें पूरा मामला

शासकीय अधिवक्ता नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने 23 सितम्बर 2021 को नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने 29 सितम्बर को भूपाल सिंह दानू निवासी ग्राम झूनी तहसील कपकोट जिला बागेश्वर को नागपुर महाराष्ट्र से किशोरी के साथ बरामद किया था। पूछताछ में पता चला कि हल्द्वानी में पीड़िता के पिता का होटल है। आरोपी वर्ष 2020 में वहां पर काम करता था। तब से उसकी छात्रा से जान पहचान थी। 23 सितम्बर को आरोपी छात्रा को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। इसके बाद छात्रा से कई बार दुष्कर्म भी किया।

अदालत ने सुनाई सजा

इस मामले में डीएनए जांच भी कराई गई, जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई। 10 गवाहों के परीक्षण के बाद दोष सिद्ध हो गया, जिस पर अदालत ने भूपाल दानू को सजा सुनाई है।

Exit mobile version