Site icon Khabribox

उत्तराखंड कोविड अपडेट : अल्मोड़ा में मिले इतने नए संक्रमित

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार   मंगलवार को  प्रदेश में कोरोना के 166 नए  मामले सामने आए । इसके बाद अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 886 हो गई है। पिछले  24 घंटों में   180 मरीजों ने कोरोना को मात दी है

कहां मिले कितने

देहरादून में 60, अल्मोड़ा में चार, चम्पावत में एक, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 48, पौड़ी में दो, पिथौरागढ़ छह, रुद्रप्रयाग में 19, टिहरी में दो, यूएस नगर में 13 नए मरीज मिले हैं।

Exit mobile version