Site icon Khabribox

उत्तराखंड कोविड अपडेट : आज मिले इतने नए संक्रमित

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरूवार को  प्रदेश में कोरोना के 47 नए  मामले सामने आए । इसके बाद अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या  317 हो गई है। पिछले  24 घंटों में  57 मरीजों ने कोरोना को मात दी है ।

कहां मिले कितने

देहरादून में 13 कोरोना केस मिले हैं ।  वहीं, नैनीताल में 20, अल्मोड़ा में 3, रुद्रप्रयाग में 2,  हरिद्वार में 5, उधमसिंह नगर में 3 और पिथौरागढ़ में 1 कोरोना मरीज मिले हैं । 







Exit mobile version