April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान में इन पदों पर निकली भर्ती ,जानें आवदेन की अंतिम तिथि

राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान, उत्तराखंड ने वैज्ञानिक के कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं । जिसकी आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 तक है ।

वैज्ञानिक के 18 पदों के लिए भर्ती

राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान, उत्तराखंड ने वैज्ञानिक के 18 पदों के लिए भर्ती निकाली है । भर्ती में विभिन्न श्रेणियों के वैज्ञानिकों जैसे- वैज्ञानिक एफ, सी व बी कैटेगरी के पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है । नेशनल हाइड्रोलॉजी इंस्टीट्यूट की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन 20 अक्टूबर 2022 तक जमा करा सकते हैं।

योग्यता व आयु सीमा

सभी पदों के लिए योग्यता व आयु सीमा अलग अलग है । साइंटिस्ट एफ  के लिए 1 पद, साइंटिस्ट सी के लिए 6 पद,साइंटिस्ट बी के लिए 11 पद आमंत्रित किये गए हैं ।

साइंटिस्ट एफ के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

साइंटिस्ट सी पद के लिए अधितम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित है।

साइंटिस्ट बी पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय है।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट http://nihroorkee.gov.in/. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं । बता दें कि अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट भी जमा कराना होगा। ऑनलाइन आवेदन जमा कराने के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी भी  दिए गए  पते पर भेजनी होगी ।

सीनियर प्रशासनिक अधिकारी
राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थाान,
जल विज्ञान भवन, रूड़की, जिला- हरिद्वार (उत्तराखंड) – 247667