April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: हरिद्वार शराब कांड में आबकारी निरीक्षक समेत नौ कर्मचारियों को किया गया निलंबित

उत्तराखंड के हरिद्वार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है । हरिद्वार शराब कांड में आबकारी निरीक्षक समेत नौ कर्मचारियों को  निलंबित कर दिया गया है । इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं ।

आबकारी आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल ने जारी किए आदेश

हरिद्वार शराब कांड में नौ कर्मचारियों को  निलंबित कर दिया गया है । इसके किए आबकारी आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल ने आदेश जारी कर दिए हैं ।  दिनांक 09.09.2022 को जनपद हरिद्वार के क्षेत्र-3 लक्सर के अन्तर्गत ग्राम फूलगढ़ एवं शिवगढ़ थाना पथरी में मंदिरा के सेवन से हुई जनहानि होना ज्ञात हुआ। इस सम्बन्ध में अपर आबकारी आयुक्त (ई०आई०बी०) मुख्यालय की प्राथमिक आख्या दिनांक 10.09.2022 में मृत व्यक्तियों द्वारा शराब सेवन की पुष्टि की गयी। उपरोक्त आख्या में क्षेत्र-3 लक्सर हरिद्वार एवं जनपदीय प्रवर्तन, हरिद्वार के स्टॉफ की लापरवाही एवं गम्भीर शिथिलता परिलक्षित हुई है। तदकम में क्षेत्र-3 लक्सर हरिद्वार एवं जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार में तैनात आबकारी निरीक्षक, उप आबकारी निरीक्षक, प्रधान आबकारी सिपाही एवं आबकारी सिपाहियों को उत्तराखण्ड कर्मचारी आचरण नियमावली-2002 के नियम-3 का 1 व 2 में दिये गये प्राविधानों का स्पष्ट उल्लंघन का दोषी पाते हुए तालिका में अंकित कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए संयुक्त आबकारी गढ़वाल मण्डल, देहरादून के कार्यालय से सम्बद्ध किया ।