Site icon Khabribox

पहलगाम में आईटीबीपी बस दुर्घटनाग्रस्‍त, पिथौरागढ़ का जवान शहीद

केन्‍द्रशासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर में आईटीबीपी की चौथी और पांचवीं बटालियन के जवानों को ले जा रही बस आज दक्षिण कश्‍मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास जिग मौर में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। यह बस श्रीअमरनाथ जी मार्ग पर पोषपत्री शिविर से लौट रही थी। बस में आईटीबीपी के 39 और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के दो जवानों सहित 41 जवान थे और यह जम्‍मू जा रही थी।

बस फिसलकर ढाई सौ फीट गहरी खाई में गिर गई

खबरों के अनुसार यह बस फिसलकर ढाई सौ फीट गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में आईटीबीपी के छह जवानों की मौत हो गई और 28 घायल हो गये। घायलों को विभिन्‍न अस्‍पतालों में भेज दिया गया है। घायलों को लाने के लिए 19 एम्‍बुलेंस भेजी गई थीं।

पिथौरागढ़ का लाल शहीद

शहीदों में एक पिथौरागढ़ जिले के भुरमुनी गांव निवासी दिनेश सिंह बोरा भी शामिल हैं। कांस्टेबल दिनेश सिंह बोरा पुत्र पूरन सिंह भी इस हादसे में शहीद हुए है। बताया गया कि वह भुरमुनि पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। 

सीएम धामी ने आईटीबीपी के जवानों के प्रति दुःख व्यक्त किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई बस दुर्घटना में हताहत हुए आईटीबीपी के जवानों के प्रति दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री धामी ने ईश्वर से शहीद जवानों को अपने श्रीचरणों में स्थान देने व शोकाकुल परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Exit mobile version