Site icon Khabribox

उत्तराखंड: युवक को मृत समझकर भागे आरोपी, पीड़ित की शिकायत पर नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यहां एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर रस्सी से गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। पुलिस ने दो नामजद सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जानें पूरा मामला

हल्द्वानी बरेली निवासी एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर रस्सी से गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। पुलिस ने दो नामजद सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आदलपुर बहेड़ी निवासी अनिल शर्मा की ओर से कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि शनिवार शाम वह अपने सब्जी वाहन से मंडी गया हुआ था। इस दौरान वाहन मोड़ने को लेकर नसरुल्ला उनसे गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर उन्होंने कामरान सहित अन्य के साथ उनके ऊपर हमला कर दिया। इस बीच आरोपियों ने रस्सी से उनका गला घोंटकर मारने का प्रयास किया, जिससे वह बेहोश हो गए।

पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद सहित अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

आरोप लगाया है कि आरोपी उन्हें मृत समझकर मौके से भाग गए। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद सहित अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।

Exit mobile version