Site icon Khabribox

उत्तराखंड:  डूबते  चार युवकों को एसडीआरएफ ने बचाया, एक की तलाश जारी

https://khabribox.com/wp-content/uploads/2023/06/VID-20230611-WA0063.mp4

नदी में डूबते चार युवकों को एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू कर डूबने से बचाया गया।  बताया जा रहा है कि एक युवक की तलाश में एसडीआरएफ द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था तभी चार डूबते युवकों पर टीम की नजर पड़ी और उन्हें बचा लिया गया ।

चार युवकों को नदी में डूबते देख एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बचाया

SDRF उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चीला शक्ति नहर ऋषिकेश में एक युवक की बहने की सूचना पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था कि तभी सर्चिंग के दौरान त्रिवेणी घाट के पास SDRF टीम द्वारा 4 युवकों को नदी में डूबता हुआ देख तुरन्त चारों को रेस्क्यू कर डूबने से बचाया गया।युवकों ने बताया कि उनका एक अन्य साथी नही मिल रहा जो सम्भवतः डूब गया है, जिसकी तलाश SDRF के विशेषज्ञ डीप डाइवर्स द्वारा की जा रही है।

एक की तलाश जारी

रेस्क्यू किये गए सभी युवक दिल्ली के बताए जा रहे हैं जिनमें शिवा उम्र 20 पुत्र मोहनलाल नागलोई,विशाल उम्र 21 पुत्र  सुनील कुमार नागलोई ,प्रतीक उम्र 20 पुत्र  प्रवीण कुमार दिल्ली कैंट ,शिवम उम्र 20 पुत्र प्रेमचंद नागलोई हैं । जबकि लापता युवक अभिषेक उम्र 20 वर्ष पिता का नाम किशन चंद निवासी दिल्ली की तलाश जारी है ।

SDRF रेस्क्यू टीम का विवरण:-

1)हेड कांस्टेबल
2) अर्जुन सिंह
3) किशोर कुमार
4) प्रकाश मेहता
5) सुमित नेगी
6) रविन्द्र सिंह

Exit mobile version