Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड वांछित ईनामी सादिक मूसा और योगेश्वर राव गिरफ्तार

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में वांछित ईनामी सादिक मूसा और योगेश्वर राव को लखनऊ एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है । बता दें कि मूसा पर उत्तराखंड पुलिस ने दो लाख और योगेश्वर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। दोनों ही आरोपी की एसटीएफ उत्तराखंड को पिछले 15 दिन से तलाश रही थी।

दोनों को एसटीएफ ने लखनऊ के विभूतिखंड के बांसमंडी इलाके से दबोचा

कार्यवाहक एसएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक जांच में अनियमितता पाये जाने पर देहरादून के रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था । मूसा ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उनके नाम सामने आने की बात पता चली। साथ ही इनाम की बात भी पता चल गई। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपने लगे। दोनों लखनऊ के इंदिरानगर के बी-ब्लॉक जैन मंदिर के पास शरण लिये थे। एसटीएफ की टीम ने दोनों को बृहस्पतिवार को विभूतिखंड के बांसमंडी इलाके से दबोचा है। मामले में अब तक एसटीएफ 41 लोगों  को गिरफ्तार कर चुकी है ।


Exit mobile version