Site icon Khabribox

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा मोटर मार्ग पर चिह्नित 77 अतिसंवेदनशील स्थलों पर लगाए जाएंगे क्रैश बैरियर

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने अतिसंवेदनशील स्थलों पर क्रैश बैरियर लगवाने के निर्देश दिए हैं । इसके लिए उन्होंने कैबिनेट मंत्री  सतपाल महाराज एवं परिवहन मंत्री चंदनराम दास को अर्द्ध शासकीय पत्र लिखकर भेजा है ।

77 अतिसंवेदनशील स्थलों पर क्रैश बैरियर लगवाएं जाएंगे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  कैबिनेट मंत्री  सतपाल महाराज एवं परिवहन मंत्री चंदनराम दास को अर्द्ध शासकीय पत्र लिखकर जनपद चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, टिहरी एवं पौड़ी के चारधाम यात्रा मोटर मार्ग पर चिह्नित 77 अतिसंवेदनशील स्थलों पर क्रैश बैरियर लगवाने के लिए कहा है।

क्रैश बैरियर लगाये जाने की नितान्त आवश्यकता है

मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि यात्रा मार्गों में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली क्षति की रोकथाम एवं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को गहरी खाई में गिरने से बचाने हेतु क्रैश बैरियर लगाये जाने की नितान्त आवश्यकता है।

Exit mobile version