April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: चिटफंड कंपनी पर लाखों की धोखाधड़ी करने का आरोप, मानवाधिकार एवं न्याय सुरक्षा प्रहरी संस्था ने पुलिस को दी तहरीर

बाजपुर: चिटफंड कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मानवाधिकार एवं न्याय सुरक्षा प्रहरी संस्था से जुड़े लोगों ने सीओ वंदना वर्मा को कंपनी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

चिटफंड कंपनी ने अनेकों लोगों के लाखों रूपये का गबन किया

मंगलवार को मानवाधिकार एवं न्याय सुरक्षा प्रहरी संस्था के जिला अध्यक्ष रामपुर राजीव कुमार वर्मा के नेतृत्व में पीड़ित लोग सीओ वंदना वर्मा से मिले। इन लोगों ने सीओ वंदना वर्मा को बताया कि एक चिटफंड कंपनी ने अनेकों लोगों के लाखों रूपये का गबन किया है। इस संस्था पर भरोसा कर अनेकों लोगों ने अपनी मेहनत का पैसा यहां जमा किया था लेकिन ये चिटफंड कंपनी अब पैसा वापिस नहीं कर रही है ऐसे में अनेकों लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है। आरोप लगाया कि अब जब इनसे पैसे वापिस मांगे जाते हैं तो कंपनी वाले गुमराह करते हैं। इन लोगों ने पुलिस से कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर लोगों का पैसा वापिस दिलाने की मांग की है।

जांच में जुटी पुलिस

सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।