मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधु ने आज सचिवालय में उत्तराखण्ड में नए पार्किंग स्थल विकसित करने के सम्बन्ध में सभी जिलाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिए।
नए पार्किंग स्थल विकसित किए जाएं
मुख्य सचिव ने कहा कि वाहनों की संख्या निरंतर बढ़ रही है जिसे देखते हुए नए पार्किंग स्थल विकसित किए जाएं, जिससे आने वाले वर्षों में पार्किंग की समस्या न हो।उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी प्राथमिकता के आधार पर अपने-अपने जनपदों में साइट आईडेंटिफाइड करते हुए प्रस्ताव शासन को प्रेषित करें।
टनल पार्किंग और कैविटी पार्किंग पर ज्यादा फोकस किया जाए
उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य के लिए टाइमलाइन निर्धारित करते हुए चयनित पार्किंग स्थलों का प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर दें।मुख्य सचिव ने कहा कि सर्फेस पार्किंग की बजाए टनल पार्किंग और कैविटी पार्किंग पर ज्यादा फोकस किया जाए। इस तरह की पार्किंग के लिए भूमि की कम आवश्यकता रहती है। उन्होने कहा कि रेल विकास निगम लिमिटेड काफी अच्छी तरह से टनल पार्किंग निर्माण के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। आरवीएनएल को इंपैनल करने का प्रस्ताव जल्द से जल्द प्राप्त करते हुए नए पार्किंग स्थल विकसित करने में उनका सहयोग लिया जाए।
कुछ जनपदों में शासन से पार्किंग स्वीकृत होने के बाद भी उसमें कार्य प्रारंभ नहीं हुए
मुख्य सचिव ने कहा कि कुछ जनपदों में शासन से पार्किंग स्वीकृत होने के बाद भी उसमें कार्य प्रारंभ नहीं हुए है। उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को इस पर ध्यान देते हुए कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।