Site icon Khabribox

उत्तराखंड; 14.45 ग्राम स्मैक (कीमत 1लाख 40 हजार) के साथ 01 महिला सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय के द्वारा जनपद स्तर पर बढ़ते नशे की रोकथाम एवं इससे जुड़े लोगों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गई।

6.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

प्रभारी चौकी सूतमिल उ0नि0 श्री हेम चन्द्र सिंह एवं प्रभारी एसओजी काशीपुर उ0नि0 श्री रविन्द्र सिंह बिष्ट व टीम द्वारा दिनांक 25.12.2021 को तालबपुर बॉर्डर पर अभियुक्ता गुलनाज उर्फ शाबाना पत्नी नदीम निवासी वार्ड नं0 18 नई बस्ती थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर को मय 6.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

4.50 ग्राम तथा 3.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो लोग गिरफ्तार

प्रभारी चौकी कटोराताल उ0नि0 नवीन बुधानी द्वारा मय टीम के दिनांक 26/12/2021 को दौराने चैंकिंग नयाढेला पुल से पहले कब्रिस्तान गेट के पास अल्ली खां को जाने वाले रास्ते पर अभियुक्त नदीम उर्फ बीड़ी पुत्र रईस अहमद निवासी काली बस्ती काशीपुर व अभियुक्त मौनिश पुत्र रईस अहमद निवासी उपरोक्त को क्रमशः 4.50 ग्राम तथा 3.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version