Site icon Khabribox

सब्जी मंडी में इन दामों में बिक रही सब्जियां, जाने


उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। वही दूसरी ओर लोगों को मंहगाई से जूझना पड़ रहा है।

प्याज थोक में नहीं आई कमी-

हल्द्वानी सब्जी मंडी में प्याज थोक में 25 रुपये किलो व थोक में 40 रुपये किलो बिक रहा है। इन दामों में पिछले एक माह से कोई कमी नहीं आई है।

यह है सब्जियों के दाम-

सब्जी थोक फुटकर में आलू 12 25, प्याज 25 40, टमाटर 12 30, मटर 30 40, फूलगोभी 30 40, बंद गोभी 22 30, शिमला मिर्च45 55, बीन 50 70, खीरा 25 45, भिंडी 60 80, गाजर 12 20, अदरक 20 40 इन दामों में बिक रही है।

Exit mobile version