Site icon Khabribox

रानीखेत छावनी समेत अन्य कैटों में वाहन प्रवेश शुल्क पूरी तरह हुए समाप्त

रानीखेत से जुड़ी खबर सामने आई है। नये साल में रानीखेत वासियों को बड़ी सौगात मिली है।

प्रवेश शुल्क की वसूली बंद-

रक्षा मंत्रालय ने रानीखेत छावनी समेत अन्य कैटों में वाहन प्रवेश शुल्क पूरी तरह समाप्त कर दिया है। जो तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गए हैं। प्रवेश शुल्क समाप्त होने से स्थानीय निवासियों, व्यापारियों के साथ ही सैलानियों को राहत मिलेगी।नगर के सभी छह वाहन प्रवेश बैरियरों पर बीती शनिवार की शाम से छावनी परिषद ने प्रवेश शुल्क की वसूली बंद कर दी है।

Exit mobile version