Site icon Khabribox

एसएसजे विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने विश्वविद्यालय के तीन प्रस्तावों को लेकर यू- सर्क के निदेशक से की मुलाक़ात, यू सर्क द्वारा तीनो प्रस्तावों के लिए मिली सहमति

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा के माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी ने देहरादून में यू-सर्क (उत्तराखंड साइंस एंड एजुकेशन रिसर्च सेंटर) की निदेशक डॉ अनीता रावत से मुलाक़ात कर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा में  सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन मैथेमेटिक्स,  उत्तराखंड सेंटर फॉर क्लाइमेट चेंज (U-CCC) एवं हरेला पीठ के द्वारा  विभिन्न गतिविधियों के संचालन को लेकर प्रस्ताव रखे।

अब हरेला पीठ इस विश्वविद्यालय की पहचान बनेगा

कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी ने हर्ष जताते हुए बताया कि यू-सर्क ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस मैथेमेटिक्स,  उत्तराखंड सेंटर फॉर क्लाइमेट चेंज (U-CCC) को पूर्व में यू-सर्क द्वारा वित्तीय सहयोग दिया गया था,जो बंद कर दिया था, जिसको पुनः वित्तीय सहयोग दिया जा रहा है। जिसके लिए सहमति बनी है। यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए प्रसन्नता का विषय है।  साथ ही विश्वविद्यालय में लोकपर्वों की महत्ता, पर्यावरण को लेकर जनमानस में व्याप्त परंपरागत ज्ञान के संकलन, जनजागरूकता, जल संवर्धन एवं  पर्यावरण संरक्षण आदि विभिन्न कार्यक्रमों/गतिविधियों के संचालन के लिए स्थापित हरेला पीठ के लिए  वित्तीय सहयोग देने के लिए भी सहमति बनी है। अब हरेला पीठ इस विश्वविद्यालय की पहचान बनेगा।

संचालित विभिन्न गतिविधियों में तेजी आएगी

कुलपति ने  कहा कि यू सर्क द्वारा  विश्वविद्यालय में संचालित U-CCC, सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन मैथेमेटिक्स एवं हरेला पीठ को सहयोग देने से इनके द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों में तेजी आएगी।

Exit mobile version