उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। 19 मार्च यानि कल उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू हरिद्वार आ रहे हैं। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को सुरक्षा में तैनात अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को रिजर्व पुलिस लाइन में ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ किया।
पुलिस अलर्ट-
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय आ रहे है। वह देसंविवि में नवस्थापित दक्षिण एशियाई शांति एवं सुलह संस्थान का उद्घाटन करेंगे। साथ ही एशिया के प्रथम बाल्टिक सेंटर का भी निरीक्षण करेंगे। विवि की ओर से संचालित विभिन्न प्रकल्पों का अवलोकन करेंगे। उनके आगमन को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है।