Site icon Khabribox

विधान सभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने पैरामेडिकल वर्कर्स वेलफेयर सोसायटी, उत्तराखण्ड की स्थायी नियुक्तियों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

आज, विधान सभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा पैरामेडिकल वर्कर्स वेलफेयर सोसायटी, उत्तराखण्ड के समस्त रजिस्टर्ड डिग्री धारी लैब टैक्नोलॉजिस्टक की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया ।

लैब टेक्नीशियन सेवा नियमावली में संशोधन ना होने के कारण वर्तमान तक स्थाई नियुक्तिया नहीं हो पाई है

पत्र में उन्होंने कहा कि  चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में लैब टेक्नीशियन सेवा नियमावली में संशोधन ना होने के कारण वर्तमान तक स्थाई नियुक्तिया नहीं हो पाई है। जबकि वर्ष 2015 से शासन द्वारा सेवा नियमावली में संशोधन होना प्रस्तावित है। परन्तु वर्तमान तक उक्त प्रकरण में संशोधन नही हो पाया है यह भी अवगत कराया गया है कि वर्तमान तक डिग्री धारक बी०एस०सी० मेडिकल लैब टैक्नीशियनों की भर्ती एक बार भी नहीं हो पाई है।

नियुक्ति प्रदान करने की मांग की

उन्होंने  पैरामेडिकल वर्कर्स वेलफेयर सोसायटी, उत्तराखण्ड के रजिस्टर्ड डिग्री धारी लैब टैक्नोलॉजिस्टक की उपरोक्त प्रकरण पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए रिक्त पदो पर वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति प्रदान करने की मांग की ।

समस्त डिग्री धारक लैब टेक्नीशियन यूनियन में यह लोग रहे मौजूद

मनोज सुंठा उपाध्यक्ष, मनोज कुमार धानिक सचिव, सुधीर कुमार चौहान,  प्रकाश कपकोटी, शुभम मेहता उपस्थित रहे ।

Exit mobile version