Site icon Khabribox

पिथौरागढ़ के विजय प्रकाश जोशी ने चुटकियों से किया इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज, जानिये कैसे

पिथौरागढ़: जाजरदेवल के विजय प्रकाश जोशी ने चुटकियों में अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया है। उन्होने 30 सेकेंड में 100 बार चुटकी बजाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया ।

जाने उनके बारे में

पिथौरागढ़ के विजय प्रकाश जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल में योग शिक्षक है । उन्होंने  तीन उंगलियों का प्रयोग करते हुए 30 सेकेेंड में 100 बार चुटकी बजाने का रिकॉर्ड बनाया है। 
इसके साथ उन्होंने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज योग में सबसे कम समय में सबसे अधिक बार सूर्य नमस्कार करने के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है। 
उन्होंने एक मिनट में 22 बार सूर्य नमस्कार किया जबकि पुराना रिकॉर्ड एक मिनट में 17 बार का है। वह अपना नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराना चाहते हैं।

कुमाऊंनी भाषा के प्रचार-प्रसार के  कार्यों में जुटे हैं

फिलहाल वह योग में इंडिया बुक और गिनीज बुक में रिकार्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं।इसके अतिरिक्त वह कुमाऊंनी भाषा के प्रचार-प्रसार के  कार्यों में जुटे हुए हैं ।वह कई कुमांऊनी रैप सांग निकाल चुके हैं। विजय अपने साथ-साथ स्कूल के बच्चों को भी योग का अभ्यास कराते हैं ।

Exit mobile version