Site icon Khabribox

विजया राजे सिंधिया की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राजमाता विजयराजे सिंधिया को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि राजमाता सिंधिया का जीवन पूरी तरह से जनसेवा के लिए समर्पित था। वे साहसी और दयालु महिला थीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी, लोगों के विश्‍वास की पार्टी के रूप में उभरी है तो इसका श्रेय राजमाता सिंधिया जैसे दिग्‍गज नेताओं को जाता है जिन्‍होंने जनता के बीच जाकर पार्टी को मजबूत किया।

आठ बार लोकसभा के लिए और दो बार राज्‍यसभा के लिए चुनी गई

भारतीय जनता पार्टी की सहसंस्‍थापक विजयराजे सिंधिया आठ बार लोकसभा के लिए और दो बार राज्‍यसभा के लिए चुनी गईं थी। पिछली शताब्दी में भारत को दिशा देने वाले कुछ एक व्यक्तित्वों में राजमाता विजयाराजे सिंधिया भी शामिल थीं। राजमाताजी केवल वात्सल्यमूर्ति ही नहीं थी। वो एक निर्णायक नेता थीं और कुशल प्रशासक भी थीं।

पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 100वीं जयंती पर 100 रुपये का सिक्का जारी किया था।

Exit mobile version