Site icon Khabribox

चंपावत में मतदान शुरू, चार प्रत्याशियों के बीच होगी कड़ी टक्कर

चंपावत में होने वाले उपचुनाव  में आज चार प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर होगी। जिसके लिए मतदान शुरू हो चुका है । बता दें कि मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा।  इस सीट पर सीएम धामी के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी चुनाव मैदान में हैं ।

उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है

आज 96213 वोटर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 50171 पुरुष मतदाता और 46042 महिला वोटर शामिल हैं। मतदान के लिए 151 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। संवेदनशील केंद्रों के संख्या 32 है।
दो माह पूर्व हुए विस चुनाव में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने करीब 10 फीसदी अधिक मतदान किया था। इस बार उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

कैलाश गहतोड़ी ने सीएम के लिए छोड़ी सीट

बता दें कि बीते  विस चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे। लेकिन राज्य में भाजपा की 46 सीटें आने के साथ पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनी। पार्टी आलाकमान ने चुनाव हारने के बावजूद एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी को ही सीएम बनाया है। इसके लिए उन्हें उपचुनाव में भी उतरना पड़ा। चम्पावत से विधान सभा चुनाव जीते कैलाश गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष को अपनी सदस्यता से इस्तीफा सौंपकर सीएम के लिए सीट छोड़ी थी।

Exit mobile version