उत्तराखंड में आज विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। जिसमें उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा गठन के लिए राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। जिसमें 70 सीटों पर 632 उम्मीदवार मैदान में है।
मतदान में सितारगंज सबसे आगे-
प्रदेशभर में तीन बजे तक 49.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें सितारगंज सबसे आगे हैं। यहां 59.50% फीसद से ज्यादा मतदान हुआ है। उसके बाद उत्तरकाशी में हुआ है। यहां 56 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ है। देहरादून जिले में तीन बजे तक 48.89 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सल्ट में सबसे कम हुआ मतदान-
अल्मोड़ा में धीरे-धीरे मतदान प्रतिशत बढ़ रहा है, दोपहर 3 बजे तक जिले में 44.62% मतदान किया जा चुका है। सुबह 10 बजे के बाद मतदान करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। वही सबसे कम सल्ट विधानसभा सीट पर मतदान हुआ है। जिसमें यह सूचना सामने आ रही है कि सल्ट विधानसभा सीट में 38.88 फीसदी, अल्मोड़ा विधानसभा सीट में 40.45 फीसदी,द्वाराहाट विधानसभा सीट में 43.59 फीसदी,रानीखेत विधानसभा सीट में 41.73 फीसदी,सोमेश्वर विधानसभा सीट में 47.31 फीसदी,जागेश्वर विधानसभा सीट में 45.68 फीसदी मतदान हुआ है।