Site icon Khabribox

कानून बनने से बस एक कदम दूर वक्फ: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास, समर्थन में पड़े इतने वोट

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। बीते बुधवार को केंद्र सरकार ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को पेश किया। लोकसभा से पास होने के बाद अब कल राज्यसभा से भी पारित हो गया है।

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 राज्यसभा में पारित 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वक्फ संशोधन बिल 2025 लोकसभा से पास होने के बाद अब राज्यसभा से भी पारित हो गया है। इस बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े। वहीं 95 सदस्यों ने इसके विरोध में वोट दिया। जिसके बाद अब इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा, वहां से मंजूरी मिलने के बाद ये कानून बन जाएगा।

वक्फ कानून बनने से बस एक कदम दूर

बीते बुधवार संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लोकसभा में पेश किया। भारत में वक्फ संपत्तियों के प्रशासन में महत्वपूर्ण बदलाव लाता है। यह बिल के जरिए वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को कानूनी दायरे में लाए जाने का प्रस्ताव है। कल राज्यसभा में इसे पेश किया गया। राज्यसभा में वक्फ बिल पर चर्चा पूरी होने के बाद अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, वक्फ बोर्ड एक वैधानिक निकाय है और इसे धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए। इस बिल से एक भी मुस्लिम का नुकसान नहीं होगा। कहा इससे करोड़ों मुसलमानों का फायदा होने वाला है।

Exit mobile version