Site icon Khabribox

नासा द्वारा जारी चेतावनी: पृथ्वी से टकरा सकता है सौर तूफान, मोबाइल भी हो सकते हैं खराब, जानें

आज हम आपको एक ऐसी घटना बताने जा रहे है जो आपके लिए जरूरी है। नासा ने एक चेतावनी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि एक सौर तूफान पृथ्वी से टकरा सकता है।

अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने जारी की चेतावनी-

इसका असर धरती पर देखने को मिल सकता है। इसके असर से बिजली जा सकती है। मोबाइल तक खराब हो सकते हैं। बिजली खराब होने से रात में ब्लैकआउट होने का भी खतरा है। इसे लेकर कुछ समय पहले अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने चेतावनी भी जारी कर दी है। नासा ने इसे लेकर कहा है कि ये बहुत ज़्यादा खतरनाक तो नहीं है, लेकिन फिर भी काफी नुकसान पहुंचाने की ताकत रखता है। ये सूर्य से निकलने वाला एक रेडिएशन है, जिससे पूरा सौरमंडल प्रभावित हो सकता है। इसका असर बिजली, वोल्टेज, जीपीएस सिस्टम पर पड़ सकता है। मोबाइल खराब हो सकते हैं।

Exit mobile version