Site icon Khabribox

मौसम अपडेट: आज ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी, रहें सतर्क, जानें अल्मोड़ा का हाल

उत्तराखंड मे अब धूप और गर्मी तेजी से बढ़ने लगी है। गर्मी बढ़ने से लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है। जिसके बाद अब मौसम में बदलाव हो रहा है‌ और बारिश का दौर जारी है।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। इसको देखते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। जबकि, अन्य क्षेत्रों में गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना है।

अल्मोड़ा में बारिश के आसार-

आज अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश के आसार हैं। बीते शनिवार को सुबह से बादल लगे रहे। बाद‌ में ‌धूप रही। दोपहर बाद मौसम में बदलाव हुआ और रात को बारिश का दौर जारी रहा।

Exit mobile version