उत्तराखंड में लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है,एक बार फिर मौसम में बदलाव होने वाला है। गुरूवार यानि आज कुछ जिलों में जमकर बारिश होने वाली है। जिससे कुछ दिनों से हो रही गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।
उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के आसार-
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 2 से 3 दिन लगातार बारिश की संभावना जताई है। जिसमें हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। वही मौसम विभाग ने भी ऐसे में यातायात को लेकर भी सर्तक रहने के लिए सलाह जारी की है, वही नदी नालों से भी सावधानी बरतें।
अल्मोड़ा जिले में भी होगी बारिश-
आज नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। आज दोपहर के बाद मौसम में बदलाव हो सकता है, इसी के साथ हल्की से मध्यम बारिश रहने के आसार हैं। वही अल्मोड़ा में लगातार हो रही गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है।