उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। एक दो दिन से भारी बारिश रूकी हुई है, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई। जिसके बाद बारिश से कुछ राहत मिली है, लेकिन अब प्रदेश में फिर भारी बारिश अपना कहर बरपा सकती है। जिसके लिए सतर्कता बेहद जरुरी है।
उत्तराखंड के इन स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी-
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। जिसमें मौसम विभाग ने आज अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। कुमाऊं मंडल के नैनीताल, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
अल्मोड़ा जिले में भी होगी बारिश-
मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया है। वही अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए है। खासतौर पर 27 और 28 जुलाई को उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है। वही अल्मोड़ा में भी आज मध्यम बारिश होगी।
More Stories
उत्तराखंड: कल बंद रहेगा उत्तराखंड सचिवालय, जारी हुआ आदेश
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जवानों को किया सम्मानित, की यह बड़ी घोषणाएं
अल्मोड़ा: बद्रीदत्त पांडेय कैंपस में देवभूमि उद्यमिता केंद्र खुला