उत्तराखंड मे अब धूप और गर्मी तेजी से बढ़ने लगी है। गर्मी बढ़ने से लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है। वहीं जून की शुरुआत एक बार फिर से बरसात के साथ हो चुकी है। जाने आज उत्तराखंड में मौसम कैसा रहेगा।
उत्तराखंड में आज का मौसम-
मौसम विभाग की मानें तो भले ही मई में खूब बारिश हुई हो, लेकिन 7 जून तक ज्यादातर जगहों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इससे तापमान में इजाफा होगा। दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ रहा है, जो कि 15 से 20 जून के बीच उत्तराखंड पहुंच सकता है। आज प्रदेश के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं।
अल्मोड़ा में रहेगी धूप-
आज अल्मोड़ा जिले में धूप के आसार हैं । बीते रविवार को सुबह से ऊमस भरी धूप रही।