Site icon Khabribox

मौसम अपडेट:‌ पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार, मैदानी इलाकों में शुष्क रहेगा मौसम, जानें अल्मोड़ा का हाल

उत्तराखंड मे अब धूप और गर्मी तेजी से बढ़ने लगी है। गर्मी बढ़ने से लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है। वहीं मई में प्री-मानसून की बारिश समय-समय पर खूब बरसती रही, लेकिन जून का पहला हफ्ता सूखा बीता।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्री-मानसून सक्रिय होने से 15 से 17 जून के बीच कुमाऊं के अधिकतर जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। 16 जून को कहीं कहीं पर तीव्र बौछार पडऩे के साथ नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चम्पावत जिले में कहीं कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं ‌मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।

अल्मोड़ा में रहेगी धूप-

आज अल्मोड़ा जिले में मौसम शुष्क रहेगा। बीते बुधवार को सुबह से उमस भरी धूप रही।

Exit mobile version