उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव होने वाला है। शुक्रवार यानि आज कुछ जिलों में तेज बौछार पड़ने की संभावना जताई गई है। जिससे कुछ दिनों से हो रही गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।
उत्तराखंड में बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी-
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क रहने के बाद गुरुवार को उत्तराखंड के बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया । वही आज 2 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने पहाड़ी जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में जमकर होगी बारिश-
उत्तराखंड में बीते दिनों हुई लगातार भारी बारिश के बाद मौसम साफ है। जिससे लोगों को गर्मी भी झेलनी पड़ रही है। जिसके बाद मौसम विभाग ने आज देहरादून, पौड़ी, नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। वही कुछ जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।