April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

मौसम अपडेट: आज पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं, जानें अल्मोड़ा का हाल

उत्तराखंड मे अब धूप और गर्मी तेजी से बढ़ने लगी है। गर्मी बढ़ने से लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है। वहीं पिछले चार दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। जाने आज उत्तराखंड में मौसम कैसा रहेगा।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

राज्य के पर्वतीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ ही बरसात का अनुमान लगाया गया है जबकि मैदानी क्षेत्रों में भी बादल छाए रहेंगे और तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं के चलते राज्य के पर्वतीय इलाकों में हवाओं का दबाव बन रहा है जिस वजह से आए दिन बरसात हो रही है।

अल्मोड़ा में रहेगी धूप-

आज अल्मोड़ा जिले में धूप रहेगी । बीते मंगलवार को सुबह से हल्की धूप और‌ बादल लगे रहे, वही दोपहर में तेज हवाएँ चली।