उत्तराखंड मे अब धूप और गर्मी बढ़ने लगी है और ठंड कम होने लगी है। इस बार मार्च में ही गर्मी का पारा बढ़ने लगा है। जाने आज उत्तराखंड में मौसम कैसा रहेगा।
उत्तराखंड में आज बदलेगा मौसम-
मौसम विभाग का कहना है कि आज उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बारिश की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने राज्य के कुछ स्थानों में अगले तीन से चार दिन के दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान में सामान्य से छह से आठ डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान रहने व उसके बाद तापमान में धीरे धीरे कमी आने का अनुमान लगाया है।
अल्मोड़ा में रहेगी धूप-
आज अल्मोड़ा जिले में धूप के आसार हैं। बीते शनिवार को सुबह से धूप रही।