Site icon Khabribox

व्हाट्सएप लाने जा रहा है कमाल का फीचर, जानिए ये क्यों है आपके लिए खास

व्हाट्सएप जल्दी अपने यूजर्स के लिए एक कमाल का फीचर लाने जा रहा है। जिसमें आपको म्यूट कॉल्स फ्रॉम अननोन नंबर से राहत मिलेगी।  एक रिपोर्ट के अनुसार, अब यूजर्स अननोन कॉलर्स को आसानी से म्यूट कर सकते हैं।आइए चलिए जानते हैं इसकी खासियत

स्पैम कॉल से बचने के फायदे

एक रिपोर्ट के अनुसार नए फीचर को फिलहाल एंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप बीटा पर डेवलप किया जा रहा है । इस सर्विस में जैसे रुकावटों को कम करना और संभावित रूप से स्पैम कॉल से बचने जैसे फायदे होंगे । यूजर ऐप सेटिंग्स में स्थित टॉगल पाएंगे और एक बार सक्षम होने पर अज्ञात नंबरों से कॉल म्यूट हो जाएंगे, लेकिन फिर भी उन्हें कॉल लिस्ट में दिखाया जाएगा। इस बीच, वॉट्सऐप टैबलेट के लिए नया ‘स्प्लिट व्यू’ फीचर शुरू कर रहा है, जो यूजर्स को एंड्रॉयड बीटा पर एक ही समय में एप्लीकेशन के दो अलग-अलग वर्गो को एक साथ देखने और उपयोग करने की परमिशन देगा ।

चैट खोलने पर चैट लिस्ट हमेशा दिखाई देगी

जब यूजर एप्लिकेशन के टैबलेट वर्जन पर चैट खोलते हैं, तो चैट दृश्य पूरी स्क्रीन पर आ जाता है और फिर यूजर्स को फिर से चैट लिस्ट पर वापस जाना पड़ता है, अगर वो अलग चैट खोलना चाहते हैं। नई सुविधा के साथ चैट खोलने पर चैट लिस्ट हमेशा दिखाई देगी।


Exit mobile version