Site icon Khabribox

उत्तराखंड राज्य में कब जारी होंगे बोर्ड के रिजल्ट, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। कोरोना महामारी शुरू होने के दो साल बाद 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई।‌ जो‌ सम्पन्न हो‌ गई है। इसके बाद अब मूल्यांकन का काम शुरू हो गया है।

उत्तराखंड बोर्ड परिणाम 2022-

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं संपन्न हो गई हैं। जिसके बाद परीक्षा की कॉपियां चेक करने का कार्य भी शुरू हो गया है। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए कुल 2 लाख 42 हजार 955 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चेक करने का कार्य 9 मई तक चलेगा। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा परिणाम मई के आखिरी सप्ताह तक जारी हो सकते हैं। जिसके बाद रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नतीजे आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

Exit mobile version