April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामसेतु को राष्ट्रीय विरासत घोषित क्यों नहीं करते, कौन उन्हें ऐसा करने से रोक रहा है – सुब्रह्मण्यम स्वामी

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने एक ट्वीट में तमिलनाडु में स्थित रामसेतु को राष्ट्रीय विरासत घोषित करने का मुद्दा उठाया है। बता दें कि यह सेतु मन्नार की खाड़ी में स्थित है जोकि रामेश्वरम को श्रीलंका के जाफना द्वीप से जोड़ता था। कहा जाता है कि इस सेतु से ही होकर भगवान श्रीराम माता सीता को लेने लंका पहुंचे थे और रावण का वध किया था।

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर और फेसबुक के बायो से हटाया भाजपा का नाम

मंगलवार को राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रामसेतु के ऊपर से हवाई यात्रा के दौरान तस्वीरें लेकर ट्विटर पर शेयर की और लिखा कि आखिर मोदी इसे राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित क्यों नहीं करते, उन्हें कौन रोक रहा है, ऐसा करने से? बता दें कि भाजपा ने अपनी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है और उसमें सुब्रमण्यम स्वामी को जगह नहीं दी है। ऐसे में सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर और फेसबुक के बायो से ‘भाजपा’ का नाम हटा दिया है।