Site icon Khabribox

अर्धसैनिक बलों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों?? उन्हें भी मिले सेना की तरह सुविधाएं

अर्द्धसैनिक बलों को सेना की तरह पेंशन, वेतन, चिकित्सा, कैंटीन आदि की सुविधाएं देने की मांग कॉन्फेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा उठाई जा रही है। इसके साथ ही सेवारत, सेवानिवृत्त एवं शहीद परिवारों की समस्याओं को सुलझाने के लिए अर्द्ध सैनिक कल्याण बोर्ड की स्थापना करने की मांग भी कॉन्फेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वेल्फेयर एसोसिएशन ने रखी है।

मांगों को लेकर पुलवामा शहीदी दिवस पर दिल्ली में राजघाट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन का ऐलान

मंगलवार को एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरुमीत सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने मांगों को लेकर पुलवामा शहीदी दिवस पर दिल्ली में राजघाट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन का ऐलान किया। पत्रकारों से बातचीत में अध्यक्ष व CRPF के रिटायर्ड एडिशनल डीजी एचआर सिंह ने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों के साथ देश में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।सेना की तरह पूरी ड्यूटी करने के बाद भी सुविधाओं के नाम पर उन्हें न पेंशन दी जाती है और न ही सेवानिवृत्त के बाद चिकित्सा, कैंटीन आदि की सुविधा मुहैया कराई जाती है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल से राज्य में अर्द्धसैनिक कल्याण बोर्ड की स्थापना करने और शहीद के परिवार को मिलने वाली सहायता सम्मान राशि को बढ़ाकर एक करोड़ रुपये करने की मांग की गई है।

Exit mobile version