Site icon Khabribox

उत्तराखंड को बनाएंगे विकास के मामले में देश का नंबर वन राज्य- सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड में अभी विकास का स्तर ज्यादा बढ़ा नहीं है, जिसके चलते यहां के युवा बड़ी संख्या में बाहर शहरों में रोजगार और बेहतर सुविधाओं के लिए जाते हैं। जिस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी बात कही है।

उत्तराखंड में विकास पर दिया जाएगा जोर-

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड को विकास के मामले में देश का नंबर वन राज्य बनाएंगे। वही प्रदेश में 2340 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

युवाओं को मिलेगा रोजगार-

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में तेजी से बिजली, उद्योग व पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। जिससे  युवाओं को रोजगार मिलेगा। वही राजस्व में भी इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जो जल्द तैयार होगी।

जल्द वात्सल्य योजना होगी लांच-

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द वात्सल्य योजना लांच की जाएगी। जिससे इस योजना का लाभ  मिलेगा।

Exit mobile version