शीतकालीन ओलंपिक 2026: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा होंगे शीतकालीन खेलों के लिए मशालवाहक, जानें कहा होंगे यह खेल

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अगले साल 2026 में शुरू होने वाले शीतकालीन खेलों के लिए मशालवाहक ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा होंगे।

अगले‌ साल होंगे शीतकालीन ओलंपिक खेल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शीतकालीन खेलों की शुरुआत अगले साल होगी। यह इटली द्वारा आयोजित चौथा शीतकालीन ओलंपिक होगा। इस ओलंपिक सत्र में 16 खेलों में 116 पदक स्पर्धाएं होंगी। यह शीतकालीन ओलंपिक 2026, छह से 22 फरवरी के बीच इटली के मिलान और कॉर्टिना डी’अम्पेजो में आयोजित किए जाएंगे।

जताई खुशी

इस संबंध में अभिनव बिंद्रा ने अपने ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर की। जिसमें लिखा,” मिलानो कॉर्टिना 2026 ओलंपिक मशाल रिले के लिए मशालवाहक चुने जाने पर मैं सचमुच बहुत खुश हूं। ओलंपिक मशाल का मेरे दिल में हमेशा एक खास स्थान रहा है। यह सपनों, दृढ़ता और खेल द्वारा हमारी दुनिया में लाई गई एकता का प्रतीक है।”