Site icon Khabribox

कृषि कानूनों के मुद्दों पर किसान संघों के साथ सरकार हमेशा बातचीत करती रही है -कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

केन्‍द्रीय कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार, कृषि कानूनों से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए किसान संगठनों के साथ सक्रियता से बातचीत करती रही है। राज्‍यसभा में एक प्रश्‍न के लिखित जवाब में उन्‍होंने बताया कि इन मुद्दों के समाधान के लिए सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच अब तक 11 दौर की बातचीत हो चुकी है।

किसान संगठन केवल कृषि कानूनों को वापस लेने पर जोर देते रहे हैं

श्री तोमर ने बताया कि इस बातचीत में सरकार ने हमेशा किसान संगठनों से कृषि कानूनों के प्रावधानों पर चर्चा का अनुरोध किया है ताकि इनके बारे में यदि उनकी कोई आपत्ति है तो उसके समाधान के लिए बातचीत की जा सके। उन्‍होंने कहा कि किसान संगठन केवल कृषि कानूनों को वापस लेने पर जोर देते रहे हैं।

सरकार किसानों के मुद्दों के प्रति गंभीर और संवेदनशील है

कृषि मंत्री ने बताया कि सभी दौर की बातचीत में सरकार ने जोर दिया कि किसानों को कृषि कानून वापस लेने की मांग करने की बजाए इनके प्रावधानों पर अपनी चिंताओं के बारे में चर्चा करनी चाहिए ताकि उनका समाधान किया जा सके। श्री तोमर ने कहा कि सरकार किसानों के मुद्दों के प्रति गंभीर और संवेदनशील है।

Exit mobile version