क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के रोमांचक मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
आस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंदौर में शनिवार 25 अक्टूबर को वर्ल्ड कप की लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें दोनों टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी थी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका 24 ओवर में सिर्फ 97 रन पर सिमट गई। यह लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने 16.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी राउंड रॉबिन मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। इंदौर के होलकर स्टेडियम में साउथ अफ्रीका की टीम 97 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 17वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।
इस दिन होंगे यह मुकाबले
रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया से होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।